How to Install Dual And More Os in Single Pc or Laptop
how to install two operating systems on one computer
आज मैं आपको सिंगल पीसी या लैपटॉप में एक से ज्यादा os को इनस्टॉल करने का तरीका बताऊंगा।
अगर आप चाहते है की आपके कंप्यूटर में दो os हो तो आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते है सबसे पहले में आपको यह बता दू की Dual Booting करने के लिए आपको ज्यादा Space की जरुरत पड़ती है। आप एक बार में सिर्फ एक Os पर ही काम कर सकते है।
ड्यूल बूटिंग Dual Booting |
एक ही Computer में दो या दो ज्यादा operating sysytems को कैसे install करे?
यदि आप विंडोज के अलग अलग version को इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको पुराने वर्शन के ओएस को पहले इनस्टॉल करना पड़ेगा। जैसे → Windows Xp, Windows 7, Windows 8.1, Window 10 .
यदि आप पहले विंडोज 10 इंसटल करेंगे और बाद में निचे के वर्शन को तो पहले वाली विंडोज हैट जाएगी ,इसलिए पहले निचे के ओएस को इनस्टॉल करे।
लेकिन यदि आप Windows के साथ Linux, Ubunto, Fedora आदि Install करते है तो पहले कोई भी ओएस इनस्टॉल कर सकते है।
how to install multiple operating systems on one computer in hindi
Dual Boot करने का तरीका
जैसे आप सिंगल ओएस को इनस्टॉल करते है ठीक उसी तरह से आपको ओएस इनस्टॉल करनी होती है।
यदि कंप्यूटर में पहले से कोई operating software पड़ी है आप दूसरी os डालना चाहते है तो आपको अलग पार्टीशन में ओएस को install कर सकते है। इस तरह आप अलग अलग os को अलग अलग पार्टीशन में इनस्टॉल करे।
पहले जिस ड्राइव में आपने विंडो इस्टॉल की हुई है। उस ड्राइव में दूसरी विंडो डालने पर पहली ओस डिलीट हो जाएगी।
Tips → हर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग अलग प्राइमरी पार्टीशन बनाये।
Select Separate Partition To others Os |
यदि आपको कोई समस्या है तो कमेंट कर के पूछ सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें