शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

इंटरनेट के जरुरी डिवाइस important Internet Requirment

इंटरनेट के जरुरी डिवाइस important Internet Requirment

इंटरनेट के जरुरी डिवाइस important Internet Requirment

इंटनेट पर सर्फ करने के लिएए काफी उपकरणों की जरुरत होती है।

कंप्यूटर Computer

कोई भी कंप्यूटर इन्तेर्नत से जोड़ा जा सकता है।

प्रोग्राम Program 

इंटरनेट  पर खास प्रोग्रम्म्स की जरुरत होती है।  ज्यादातर सर्विस प्रोवाइडर इन प्रोग्रामो को मुफ्त देते है।

मॉडेम Modem

मॉडेम के जरिये कंप्यूटर एवं इंटरनेट के बीच सूचनाओ का आदान - प्रदान होताहै।

टेलीफोन लाइन या आई एस डी एन  लाइन्स Telephone Line or ISDN lines

टेलीफोन → इंटरनेट की साड़ी सुचना टेलीफोन लाइन के जरिये ही उपलब्ध होती है।

आई एस डी एन  लाइन्स →  आई एस डी एन  लाइन्स या इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क एक इंटरनेशनल टेली कम्युनिकेशन स्टैंडर्स है जो आवाज़ के संचार के लिए, वीडियो  एवं डाटा  को भी डिजिटल लाइनो के द्वारा 64 किलो बिट्स प्रति सेकंड की दर से संप्रेषित करती है।  टेलीफोन कंपनिया आमतौर पर 64 kbps  चैनेल  ही दुतरफा आवाज़ या बातचीत केलिए उपलब्ध करती है

आई एस पी ( इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) Internet Service Provider

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक कंपनी है जो इंटरनेट तक पहुच उपलब्ध कराती है।  जैसे vsnl, tata indicom, reliance, vodafone, docomo, mtnl. tikona, nextra, airtel mantra online इत्यादि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे  आजकल बाजार में i Series के लैपटॉप आ गए है।  जिसमे Window 7,8,10 डाले जाते है।  लेकिन जो ...