शनिवार, 11 नवंबर 2017

Laptop Repair - Battery charging problems लैपटॉप में बैटरी सर्किट

Laptop Repair - Battery charging problems लैपटॉप में बैटरी सर्किट

लैपटॉप में बैटरी सर्किट का विवरण और फॉल्ट्स Laptop Battery Circuit Detail And Faults 

बैटरी की पूरी जानकारी हमे स्क्रीन पर मिल जाती है। जैसे बैटरी कितनी चार्ज है।  या बैटरी कितने समय तक चलेगी।  और बैटरी ख़राब है। बैटरी चार्ज हो रही है या नहीं।  यह सारी  जानकारी को सॉफ्टवेयर के द्वारा दिखाए जाने के लिए  एक इलेक्टॉनिक सर्किट का इस्तेमाल किया जाता है।  जिसे आईसी व मॉस्फेट के द्वारा ऑपरेट किया जाता है।  इस आईसी का काम बैटरी को मॉनिटर करके उसकी जानकारी को एकत्रित करना होता है।  यह एक सिस्टम मैनेजमेंट बस इंटरफ़ेस गेस्गेज आईसी होती है। इसमें एक EEPROM IC का भी प्रोयोग किया जाता है।  यह सर्किट बैटरी  के अंदर एक पीसीबी पर  बना होता है।   जैसे : IC BQ 2040, MM 1414C, 24C 01A

How to Fix a Laptop that is not Charging

Laptop Charging Section Circuit And Ic Diagram
Laptop Charging Section Circuit And Ic Diagram 


नीचे इन आईसीयों के पिनो का विवरण दिया जा रहा है।  जल्द........

यदि यह सर्किट काम न करे तो निम्नलिखित समस्या लैपटॉप में आएगी।

  • लैपटॉप बैटरी  बैकअप नहीं देगा। Laptop Less or nil  Battery backup
  • लैपटॉप में बैटरी डिटेक्ट नहीं होगी।  laptop battery not detected 
  • बैटरी तुरंत चार्ज या डिस्चार्ज हो जाएगी। laptop battery discharge automatically battery not charging 
  • बैटरी चार्जिंग स्टेटस स्क्रीन पर नहीं दिखएगी। charging status not display 
  • कई बार बैटरी सर्किट ख़राब होने पर लैपटॉप हैंग होने लगते है।  laptop hangs  


laptop Troubleshooting tips 

यदि इस तरह की समस्या लैपटॉप में आती है। तो बैटरी को बदल कर दूसरी बैटरी को लगाये ।
या फिर इस सर्किट को रिपेयर करे।

  • यदि बैटरी बैकअप नहीं दे रही है तो सबसे पहले सिमोस सेटअप में जाकर बैटरी स्टेटस चेक करे।  
  • यदि बैटरी NOT INSTALLED आ रहा है तो बैटरी की पिनो  को साफ़ करके दुबारा लगाये।  यदि फिर भी बैटरी NOT INSTALLED दिखा रहा है तो बैटरी में लगे सर्किट पर लगी SM आईसी को बदले कर दूसरी लगाये। 
  •  यदि सिमोस में बैटरी डिटेक्ट हो रही है।  फिर भी बैटरी बैकअप नहीं देरही है तो बैटरी को लैपटॉप से निकाल कर मल्टीमीटर से चार्जर या अडॅप्टर को ओन करके लैपटॉप के बैटरी सॉकेट के पॉजिटिव व नेगेटिव पॉइंट पर 1 एम्पेर चेक करे। यदि 1 एम्पेर दिखा रहा है तो बैटरी सर्किट सही है।  खराबी लैपटॉप में चार्जिंग या इनपुट  पावर सर्किट से है।  
  • यदि 1 एम्पेयर नहीं दिखा रहा है तो खराबी बैटरी सर्किट से है।  बैटरी के नेगेटिव और +B पॉइंट पर मल्टीमीटर से ऍम्पेर चैक करे यदि एम्पेयर दिखा रहा है तो इस सर्किट में लगे मॉस्फेट को ओपन है यदि मॉस्फेट सही है तो आई ख़राब है।  इसे बदले  
  • अगर बैटरी बहुत गरम हो रही है तो इसमें लगा मॉस्फेट शार्ट है इसे चैक करे। 
  • यदि बैटरी डिस्चार्ज होने पर भी बैटरी फुल चार्ज का डिस्प्ले दिखता है तो इसके लिए इस सर्किट में लगा थर्मल डायोड को शार्ट के लिए चेक करे। 
  • बैटरी ख़त्म होने पर शट डाउन एरर मैसेज आने के बाद भी यदि लैपटॉप बंद नहीं रहा है तो डिस्चार्जिंग मॉस्फेट को शार्ट के चैक करे।  
  •  सर्किट का डायग्राम व चित्र जल्द ही डालूँगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे  आजकल बाजार में i Series के लैपटॉप आ गए है।  जिसमे Window 7,8,10 डाले जाते है।  लेकिन जो ...