शनिवार, 11 नवंबर 2017

Micro controller Related Problems in laptop

Micro controller Related Problems in laptop

लैपटॉप माइक्रो कंट्रोलर सेक्शन
लैपटॉप में माइक्रो कंट्रोलर के द्वारा वाल्ट-इन सर्किट, स्टेप डाउन सर्किट, बैटरी, कीबोर्ड, माउस, बायोस, I/O कंट्रोलर, सुपर I/O कंट्रोलर आदि को कंट्रोल किया जाता है। ( volt in circuit, step down circuit, battery circuit, keyboard mouse circuit, bios, i/o controller, super i/o chip )

माइक्रो कंट्रोलर एक चिप के अंदर बना होता है , जिसमे क्लॉक जनरेटर, सिस्टम कंट्रोलर, रैम कंट्रोलर अादि सर्किट बने होते है। ( clock generator, system controller, ram controller)

एक जैसे मॉडल के लैपटॉप में मिक्रोन्ट्रोलर को प्रयोग किया जा सकता है।

माइक्रो कंट्रोलर चिप में निम्न सर्किट होते है। 


पावर सर्किट (power circuit) : यह सर्किट माइक्रो कंट्रोलर को सप्लाई देती है।
क्लॉक जनरेटर सर्किट clock generator circuit: यह सर्किट में  ई महज़ के क्रिस्टल लगाकर माइक्रो कंट्रोलर के सभी सेक्शन को क्लॉक पल्स दिया जाता है।
सिस्टम कंट्रोल सेक्शन system control: माइक्रो कंट्रोलर के साथ लगे सभी हार्डवेयर को कंट्रोल करने के लिए सिस्टम कंट्रोल सर्किट बनाया जाता है।  जो स्टैंड  रिसेट इनपुट, रिसेट आउटपुट सिग्नल के अनुसार सभी सर्किट को कंट्रोल करता है।
एड्रेस बस सेक्शन address bus section: इस सर्किट के द्वारा माइक्रो कंट्रोलर से लगे सभी हार्डवेयर के एड्रेस को एक्टिवेट करके डेटा रीड राइट कराया जाता है।
डेटा बस सेक्शन data bus section: यह सर्किट माइक्रो कंट्रोलर के साथ लगे सभी हार्डवेयर से डेटा को लेने और देने का काम करता है।
laptop repair tips
laptop chip

माइक्रो कंट्रोलर के ख़राब या काम न करने पर आने वाली समस्या : Micro controller Related Problems in laptop



  • यदि माइक्रो कंट्रोलर सही से काम नहीं करता है।  या खराब है तो लैपटॉप को एडाप्टर से सप्लाई देने पर पावर LED तो जलती है।  लेकिन लैपटॉप को ओन करने पर लैपटॉप ओन नहीं होता है।  तो माइक्रो कंट्रोलर सर्किट को चेक करते है : Laptop panel led glowing but laptop not on 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे  आजकल बाजार में i Series के लैपटॉप आ गए है।  जिसमे Window 7,8,10 डाले जाते है।  लेकिन जो ...