Printer Buying Guide in Hindi, प्रिंटर लेने जा रहे हैं तो जरुर रखें इन 8 बातों का ध्यान, होगा फायदे का सौदा
Printer Tips : मेक इन इंडिया के साथ देश डिजिटल बन रहा है। इसी वजह से आजकल जायदातर जगह पर काम पेपरलेस ही किया जाता है। लेकिन सभी काम पेपर लेस तो नहीं हो सकता है। इसे में उन्हें प्रिंट करने की जरुरत पड़ती है। जैसे की स्कूल के प्रोजेक्ट्स, कानूनी कागजात, व्यापार के डाक्यूमेंट्स, नौकरी के आवेदन के लिए रिज्यूम आदि। ऐसे में इन सभी कामो के लिए प्रिंटर तो चाहिए ही। लेकिन जब प्रिंटर लेने की बात आती है तो लोग असमंजस में पड़ जाते हैं की कौन-सा प्रिंटर उनके लिए अच्छा होगा या किस टाइप का प्रिंटर लेना सही रहेगा। अगर आपने प्रिंटर को लेने जरा सी भी गलती की तो बाद में इससे बिना काम के पैसे बर्बाद तो होंगे ही साथ ही प्रोडक्टिविटी पर भी बुरा असर पड़ेगा। इसलिए पोस्ट में हम आपके इस काम को आसान करने जा रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे फीचर्स के बारे में बताएँगे। जो आपको सही प्रिंटर खरीदने में आपकी मदद करेगा।
printer buying tips |
इंकजेट प्रिंटर लें या लेजर प्रिंटर: Inkjet Printers or Laser Printers:
हालांकि, आजकल इंकजेट या लेजर प्रिंटर्स की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं होता। लेकिन फिर भी अगर आपको यह निर्णय लेना है तो सबसे पहले तय करें की आप किस तरह की इंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। टोनर और इंक कार्ट्रिज में कीमत का अंतर हो सकता है, तो अपने बजट के हिसाब से आप इसका चयन कर सकते हैं।
प्रिंटर में कितने फंक्शन्स की है जरुरत:
कुछ लोग या कंपनियां प्रिंटर और फोटोकॉपी फीचर से ही संतुष्ट होते हैं। वहीं, कई उपभोक्ताओं को प्रिंटर में अधिक फीचर्स जैसे की आल-इन-वन प्रिंटर की जरुरत होती है, जिसमें स्कैन, फैक्स, प्रिंट और फोटोकॉपी सभी हो पाए। इसलिए ये सुनिश्चित कर लें की आपको कितने फंक्शन्स की जरुरत है।
इमेज क्वालिटी: Image Quality:
अब प्रिंटर लेने जा रहे हैं तो यह सोच लेना भी जरुरी है की इमेज प्रिंट के समय आपकी क्या जरुरतें हैं? अगर आपकी डिजाइन कंपनी हैं और आपको हाई क्वालिटी इमेज चाहिए तो कम क्वालिटी का प्रिंटर आपके काम को खराब कर सकता है।
प्रिंट स्पीड: Print speed:
आपको प्रिंटर से कितना काम लेना है? अगर आपको रोजाना ज्यादा प्रिंट निकालने हैं तो आपको फास्ट प्रिंटर की जरुरत होगी।
कनेक्टिविटी: Connectivity:
क्या आप टेक्नोलॉजी फ्रिक हैं? या आपको वायरलेस कनेक्शन्स की जरुरत है? आप चाहते हैं की आप अपनी मोबाइल डिवाइस से भी प्रिंट कर सकें या आपको सामान्य कंप्यूटर कनेक्शन वाला प्रिंटर चाहिए। इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी है।
पेपर हैंडलिंग: Paper handling:
आपको किस तरह के कागज का इस्तेमाल करना है यह सुनिश्चित कर लें। क्योंकि उसी हिसाब से आपको स्पेसिफिक प्रिंटर लेना होगा। इसी के साथ आप प्रिंट के साइज का भी ख्याल रखें। अगर आपको बड़े साइज के प्रिंट चाहिए तो साफ है की वैसे प्रिंटर न लें, जो इस काम के लिए सही ना हो।
ऑफिस साइज: Office Size:
अगर आपके ऑफिस में ज्यादा स्पेस नहीं है और अधिकतर लोग लैपटॉप पर काम करते हैं तो आपके लिए पोर्टेबल प्रिंटर बेहतर विकल्प रहेगा। वहीं ,अगर आपके पास जगह की कमी नहीं है तो आप प्रिंट क्वालिटी को ध्यान में रख कर बड़ा प्रिंटर खरीद सकते हैं।
अन्य खर्चें: Other expenses:
इंक कार्ट्रिज के अलावा यह भी मायने रखता है की आप किस ब्रैंड की इंक का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप रिफिल होने वाली कार्ट्रिज ले लें तो आप कुछ खर्चा तो बचा ही सकते हैं। लेकिन अगर आप इन बातों का ख्याल रखकर नया प्रिंटर लेने जाएंगे तो ना सिर्फ आपको अपनी जरुरतों के अनुसार विकल्प चुनने में आसानी होगी। साथ ही आप कुछ हद तक अपना खर्चा भी बचा पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें