शनिवार, 11 नवंबर 2017

हार्ड डिस्क स्पेस को देखना Window 7 Tips in hindi

हार्ड डिस्क स्पेस को देखना Window 7 Tips in hindi

हार्ड डिस्क स्पेस को देखना

हार्ड डिस्क पर कितनी जगह खाली है और कितनी इस्तेमाल हो चुकी है, इसको आप देख सकते है।  कम से कम  महीने में एक बार तो अपने  हार्ड डिस्क की खाली  जगह को देखनी चाहिए।  आपका कंप्यूटर तब तेज़ी से काम करेगा जब उसकी कम से कम कुल हार्ड डिस्क की 20 प्रतिशत जगह खाली हो।

Start पर क्लिक करे।
My Computer पर क्लिक करे।
 My Computer की विंडो  खुलेगी।

1. डिस्क पर जगह देखने के लिए उस डिस्क क्लिक करे।





Disk पर क्लिक करे।
Properties पर क्लिक करे

Properties Dialogue  Box खुलेगा

2. यह एरिया  डिस्क पर खाली और उपयोग जगह दिखाता है।  जो बीट्स और गीगाबीट्रेस दोनों में होगी
3. Pie Chart (पाई चार्ट ) दिखाता है डिस्क पर प्रयुक्त जगह और खाली जगह।
जब आप पूरी सुचना को देख ले तो OK पर क्लिक कर के Properties Dialogue  Box को बंद कर दे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे  आजकल बाजार में i Series के लैपटॉप आ गए है।  जिसमे Window 7,8,10 डाले जाते है।  लेकिन जो ...