Computer Virus को बिना Antivirus Software के कैसे हटाये
Virus एक तरह का Program होता है जो किसी एक्सपर्ट के द्वारा बनाया जाता है। यह वायरस कंप्यूटर में Internet, Website, USB flash/ pendrive, memory cards, Bluetooth इत्यादि के द्वारा सिस्टम में पहुंच कर उसको हानि पहुचाते है। एंटी वायरस बहुत तरह के होते है। कुछ वायरस नुकशान नहीं करते। और बहुत से वायरस जैसे : Folder Virus, autorun.inf , shortcut virus, Win32.Ramnit.G, Trojan.Poweliks, Exploit.CVE-2014-1761.Gen, Rootkit.Sirefef.Gen, Rootkit.MBR.TDSS, Trojan.FakeAV, Trojan.FakeAV, Trojan.OlympicGames, Trojan.Flame.A, Trojan.Ransom.IcePol, Exploit.CVE-2011-3402.Gen, Nimd Virus, Conficker, Storm Worm, CIH, Melissa, SQL Slammer, Code Red, Sobig F, ILOVEYOU, My Doom Pendrive virus, Memory card, Flash Drive सिस्टम को बहुत नुक्सान करते है।
वैसे तो बहुत से एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है जो वायरस को scan करके उनको delete कर देते है। " attacks, anti virus, dangerous computer viruses, dangerous virus, deadly diseases, dreadful, e mail, human intervention, internet traffic, kido, little baby, mail server, microsoft windows operating systems, new computer worm, nimda, removable drives, server vulnerabilities, terror attack, virus attack, windows operating systems"
वैसे तो बहुत से एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है जो वायरस को scan करके उनको delete कर देते है। " attacks, anti virus, dangerous computer viruses, dangerous virus, deadly diseases, dreadful, e mail, human intervention, internet traffic, kido, little baby, mail server, microsoft windows operating systems, new computer worm, nimda, removable drives, server vulnerabilities, terror attack, virus attack, windows operating systems"
How to remove Computer Virus Without Antivirus Software windows Xp, 7, 8, 10 .
लेकिन आपको यहाँ बिना antivirus tools के वायरस कैसे हटाये की जानकारी दूंगा। इस tricks के द्वारा किसी प्रकार के data loss या programs के ख़राब होने का कोई खतरा नहीं होता है।- सबसे पहले स्टार्ट पर जाकर रन "CMD" टाइप करे या Start→all programs→accessories→command prompt.
- अब जिस ड्राइव को आप स्कैन करना चाहते है उस ड्राइव में जाए। ड्राइव में जाने के लिए उस ड्राइव लेटर के बाद : टाइप करे जैसे : D:, E:, F: आदि।
- अब dir/w/a टाइप करे। आपके ड्राइव की सारी फाइल्स जो Hide की हुई है वो भी दिखाई दे जाएगी। इन फाइल में आपको वायरस वाली फाइल को delete करना है। जैसे आपको autorun.infवायरस को हटाना है।
- टाइप करे attrib -h -r -s autorun.inf और Enter दबाये।
- अब del autorun.inf टाइप करे और Enter दबाये।
- इस तरह आप किसी भी अनजाने exe. फाइल को या वायरस को बिना एंटी वायरस के remove कर सकते है।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर अवगत कराये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें