कंप्यूटर ऑन नहीं हो रहा हैं।
अगर कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो रहा हो तो निम्न लिखित विधि से चेक करे
|
Power Cable (code) |
कंप्यूटर को पॉवर देने वाले वायर (कोड) को चेक करे कही वह ख़राब तो नहीं है। इसे आप मल्टीमीटर (Multimeter) से भी चेक कर सकते हैं
- यदि पॉवर कोड खराब हैं। तो वायर को बदले
- कैबिनेट में लगे पॉवर स्विच (switch ) को चेक करे कभी-कभी स्विच सही कम नहीं करते हैं उसमे corbon या गंदगी जमा होने से वह काम करना बंद कर देते हैं। motherboard में जहाँ स्विच की वायर लगी होती हैं। उन पिनो को किसी धातु से आपस में शोर्ट करे।
|
Computer On-Off Switch |
- शोर्ट करने पर अगर चल जाता हैं। तो आपका स्विच ख़राब हैं। या तो उसे बदले या अच्छी तरह से साफ़ करके लगाये।
- यदि पॉवर वायर सही है तो SMPS (switch mode power supply) को चेक करे।
- SMPS चेक करने के लिए Motherboard से Smps के सारे पॉवर पोर्ट 20-24 Pin को निकाले ।
|
SMPS Connector |
- अब SMPS की हरे(Green) रंग के वायर को काले रंग के वायर से किसी चिमटी की सहायता से आपस में शोर्ट करे। अगर वायर को शोर्ट करने से SMPS का पंखा चलने लगता है। तो Smps सही हैं और नहीं चलता है तो SMPS को बदले । (इसके लिए SMPS में पॉवर देना जरुरी हैं )
चेतावनी :- चूक या फिर गलती होने पर आपको करंट का झटका लग सकता हैं। आपसे निवेदन हैं की कृपया सावधानी से करे ।
- यदि SMPS सही हैं । फिर भी आपका कंप्यूटर ऑन नहीं हो रहा हैं तो फिर आपके Motherboard में खराबी हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें