Motherboard Repair, No Display No Signal (नो सिग्नल या नो डिस्प्ले )
अपने कंप्यूटर में नो सिग्नल या नो डिस्प्ले की समस्या को ठीक करें
Motherboard Repair, No Display, in Hindi
कंप्यूटर में पावर तो आ रही हो लेकिन स्क्रीन पर काला याफिर नो सिग्नल आ रहा हो, तो आप उसे कैसे ठीक करेंगे। आज में आपको यह बताने का प्रयास करूँगा। की ऐसी स्थिति में आप कैसे अपने कंप्यूटर में नो सिग्नल या नो डिस्प्ले की समस्या को कैसे ठीक कर सकते हैं। सबसे पहले, आप यह देखे की आपके कंप्यूटर में पावर आ रही है या नहीं।
- यदि पावर आ रही है और प्रोसेसर क पंखा घूम रहा है। लेकिन आपके मॉनिटर में डिस्प्ले नहीं है।
सबसे पहले, आप अपने कैबिनेट के कवर को हटाये।
अब मदरबोर्ड से Ram को निकाले।
रैम को निकालने से पहले, Ram सॉकेट के दोनों तरफ लगे लॉक को बहार तरफ दबाये। - अब, Ram को हलके हाथो से ऊपर की तरफ खीच कर बहार निकाले।
Ram के पिनों को रबर से अच्छे तरह से रगड़ कर साफ़ करे। यदि आपके पास दूसरी Ram है, तो उसे लगा कर देखे। Ram बदल कर लगाते समय, जो Ram आपके मदरबोर्ड में लगी थी। वैसी ही होनी चाहिए।
अब आप कंप्यूटर को ओन करके देखे आपके कंप्यूटर में नो डिस्प्ले की प्रॉब्लम ख़त्म हो गयी होगी।
यदि यह सारे स्टेप करने के बाद भी आपके कंप्यूटर में नो डिस्प्ले की समस्या है। तो आपको मदर बोर्ड check करना पड़ेगा। जोकि, मेरे अगले पोस्ट को पढ़े.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें