शनिवार, 11 नवंबर 2017

If North bridge is faulty what is the problems coming in motherboard

If North bridge is faulty what is the problems coming in motherboard

नार्थ ब्रिज North Bridge Circuit Details and Repairing Tips

नार्थ ब्रिज सर्किट एक बीजीए चिप (BGA Chip) में होता है।  इस चिप के अंदर बहुत सारे कंट्रोलर (Controller) होते है।  इस सर्किट का मुख्य काम साउथ ब्रिज सर्किट या चिप की इनफार्मेशन डेटा  को सीपीयू और सीपीयू के कॅल्क्युलेटेड डेटा को साउथ ब्रिज तक पहुचाना होता है।

इसके साथ साथ यह रैम के डेटा तो और डिस्प्ले डेटा का आदान प्रदान करता है।

How to identify north bridge on motherboard. मदरबोर्ड पर Northbridge  की पहचान कैसे करें

यह सीपीयू (CPU) के नजदीक लगा होता है।  इसको ठंडा रखने के लिए इस चिप के ऊपर एल्युमीनियम की हीट शिंक लगी होती है।  इसको Graphic Memory Control Hub ,Memory Control Hub 
नार्थ ब्रिज को मॉस्फेट के द्वारा सप्लाई दी जाती है। 

यदि नार्थ ब्रिज सही तरह से काम न करे तो क्या समस्या आती है ? North Bridge Related Problems in Motherboard

अगर नार्थ ब्रिज ख़राब होगा तो
  • मदरबोर्ड नो डिस्प्ले हो सकता है। Motherboard No Display.
  • रैम सेंस नहीं होगी Ram No Detected.
  • मॉनिटर पर डिस्प्ले झिलमिलाती रहती है। Monitor Screen flickering
  • कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स की प्रॉब्लम हो सकती है motherboard not recognizing graphics card

नार्थ ब्रिज सर्किट  को कैसे  रिपेयर करे। How to repair the North Bridge circuit.



  • सबसे पहले नार्थ ब्रिज को सप्लाई देने वाले मॉस्फेट को चेक करे।  क्यूंकि यदि सप्लाई नहीं होगी तो नार्थ ब्रिज सर्किट काम नहीं करेगा।  मॉस्फेट के साथ लगा कपैसिटर भी ख़राब होसकता है। 
  • यदि मॉनिटर पर डिस्प्ले सही नहीं आरही है तो वीजीए सॉकेट के डेटा पथ पर लगे पैक रेसिस्टर और कपैसिटर को चैक करे
  • क्यूंकि यह सर्किट एक चिप के अंदर होते है।  इसलिए इसको रिपेयर नहीं किया जा सकता है।  इसके लिए दूसरी चिप लगाई जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे  आजकल बाजार में i Series के लैपटॉप आ गए है।  जिसमे Window 7,8,10 डाले जाते है।  लेकिन जो ...