Ring Network Topology In hindi रिग नेटवर्क स्ट्रक्चर
रिंग नेटवर्क- कंप्यूटर नेटवर्क की वह Topology है जिसमें प्रत्येक नोड दो अन्य नोड्स से जुडी होती हैं और इस तरह एक रिंग बन जाती है। जब कोई नोड मैसेज रिसीव करती है तो यह उस Massage के साथ जुडे पते को परखती है। रिंग इस तरह भी डिजाइन हो सकती है जिसमें किसी malfunctioning अथवा फेल नोड को बाईपास किया जा सके।
रिग नेटवर्क स्ट्रक्चर Ring Network Topology and Structure
Information इसमें केवल एक दिशा में गति करती हैं। जब कोई कंप्यूटर इंफोर्मेशन भेजता है यह उस इनफार्मेशन को अगले कंप्यूटर को भेजता है। उस इनफार्मेशन के साथ जो जुड़ा पता अगर अगले कंप्यूटर का नहीं है तो वह उस इंफोर्मेशन को आगे के कंप्यूटर में भेज" देता है। यह इंफोर्मेशन एक के बाद एक कंप्यूटर ऐसे ही अगले कंप्यूटर की भेजते रहते है जब तक कि वह कंप्यूटर न आ जाए जिसका पता उस इंफौमैशन के साथ जुड़ा है।रिग नेटवर्क स्ट्रक्चर |
सेटअप Setup
रिंग नेटवर्क में आमतौर पर कंप्यूटर एक दूसरे के पास ही रखे रहते हैं। यह सेटअप के लिहाज से आसान है क्योकि इसमें केबल को एक अकेली रिंग से सारे कंप्यूटर जुड़े होते है और किसी सेंट्रल कनेक्टर की इसमें जरूरत नहीं होती,उदाहरण के लिए हब आदि की। रिग नेटवर्क का कोई आरंभ या अंत नहीं होता।
विस्तार Expansion
रिग नेटवर्क का विस्तार समस्या पैदा करता है क्योंकि जब आप इसमें कोई नया कंप्यूटर जोड़ते है तो केबल को काटना जरूरी हो जाता है ऐसे में जब तक नया कंप्यूटर जुड़ नहीं जाता नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता है।ट्रबलशूटिंग Troubleshooting
जब रिंग में कोई टूटन आ जाती है तो इस ब्रेक से पहले के कंप्यूटर केबल के जरिए इंफोर्मेशन एक दूसरे को भेज - सकते है लेकिन ब्रेक के बाद मौजूद कंप्यूटरों के साथ ऐसा संभव नहीं हो पाता। यह समस्या को दिशा का निर्धारण भी नहीं कर पाता। कई रिग नेटवर्क में दोहरी रिंग होती है जिनके जरिए इंफोर्मरान परस्पर विपरीत दिशा में गति करती है ताकि केबल में टूटन पर भी नेटवर्क की सेवाओं में कोई कमी न आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें