शनिवार, 11 नवंबर 2017

What is hybrid topology (Hindi) हाइब्रिड नैटवर्क

What is hybrid topology (Hindi) हाइब्रिड नैटवर्क


हाइब्रिड नेटवर्क स्ट्रक्चर hybrid topology

हाइब्रिड नैटवर्क में  अलग अलग टोपोलॉजी जैसे बस, रिंग या स्टार आदि एक साथ होती हैं।

वाइड एरिया नेटवर्क WAN (Wide Area Networks)

वाइड एरिया नेटवर्क आमतौर पर hybrid Networks   ही होता है। एक बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए यह नेटवर्क कई तरह के स्ट्रक्चर से जुड़ा होता है। उदाहरण के लिए एक कपनी अपने एक आँफिस में स्टार नेटवर्क स्ट्रक्चर अपना सकती है तो दूसरे में बस नेटवर्क स्ट्रक्चर ये अलग अलग नेटवर्क हाइब्रिड नेटवर्क बनाने के लिए माइक्रोवेव या सैटलाइट से जुडे हो  'सकते हैं।

hybrid topology


सेटअप Setup

एक हाइब्रिड नेटवर्क आमतौर पर  वहा बनता है जब एक नेटवर्क को  बढाकर बढ़ते ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जाता है। हाइब्रिड नेटवर्क अलग अलग नेटवर्क स्ट्रक्चर को आपस में जोड़ने  के लिए विभिन्न उपकरणों का इस्तेमाल कर सकता है जैसे हब, राउटर और ब्रिज हाइब्रिड नेटवर्क का सेटअप थोड़ा  मुश्किल होता है क्योंकि जो उपकरण इसमें इस्तेमाल किए जा रहे  है, उन्हें विभिन्न नेटवर्क स्ट्रक्चरों का साथ साथ कार्य  करने की सहूलियत देनी होती हैं।

ट्रबलशूटिंग Troubleshooting

जब हाइब्रिड नेटवर्क में कोई एरर आ जाता है तो उस समस्या का सोर्स दूढ़ना काफी मुश्किल   होता है। ऐसी कपनी जो एक बड़े  हाइब्रिड नेटवर्क का इस्तेमाल करती है अपना खुद का नैटवर्क के लिए सपोर्ट डिपार्टमेंट रखती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे

i3,i5 लैपटॉप में Window xp कैसे Install करे  आजकल बाजार में i Series के लैपटॉप आ गए है।  जिसमे Window 7,8,10 डाले जाते है।  लेकिन जो ...